भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 15 नवंबर 2021 भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Madhya Pradesh Shivraj Government) ने जनजातीय गौरव दिवस किया है और इसी के उपलक्ष्य में एक बड़ा आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद शामिल होने के लिए भोपाल आएंगे।इसी कड़ी में राज्य शासन (MP Government) ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी एवं सत्कार के लिये “मिनिस्टर इन वेटिंग नामांकित” किए है।
MP Corona Update: 5 दिन में 38 नए केस, 9 फिर पॉजिटिव, भोपाल-इंदौर बढ़ा रहे चिंता!
राज्य शासन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 15 नवम्बर को भोपाल आगमन के अवसर पर उनकी अगवानी, विदाई एवं सत्कार के लिये शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet Minister) के 5 सदस्यों को “मिनिस्टर इन वेटिंग”(Minister in Waiting) नामांकित किया गया है। एयरपोर्ट भोपाल के लिये वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा को “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामांकित किया गया है।
मध्य प्रदेश में बिकेगा अब सबसे महंगा दूध, डेढ सौ रुपए लीटर होगी कीमत
इसी तरह जम्बूरी मैदान हेलीपेड के लिये सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री रअरविंद सिंह भदौरिया, जम्बूरी मैदान कार्यक्रम के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय हेलीपेड के लिये नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के लिये पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को “मिनिस्टर इन वेटिंग” नामांकित किया गया है।
राज्य शासन द्वारा 15 नवम्बर, 2021 को भोपाल जिले में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के भ्रमण के अवसर पर उनकी अगवानी, विदाई एवं सत्कार के लिए निम्नलिखित मंत्रीगण को 'मिनिस्टर इन वेटिंग' नामांकित किया गया है। #GAD_MP#JansamparkMP pic.twitter.com/gq9VquszSp
— GAD, MP (@GADdeptmp) November 12, 2021