Republic Day 2023: 29 जिलों में मंत्री और 20 जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, जानें MP में कौन किस जगह करेगा ध्वजारोहण

flag

Republic Day 2023:  26 जनवरी को भारत में 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) को मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश में सीएम, राज्यपाल समेत सभी मंत्री कहां किस जिले में तिरंगा फहराएंगे, इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल  मंगुभाई पटेल भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में और मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। विधानसभा अध्यक्ष  गिरीश गौतम रीवा जिले में ध्वजारोहण करेंगे।

प्रदेश के 29 जिला मुख्यालयों पर मंत्रीगण और 20 जिला मुख्यालय पर कलेक्टर मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। सीएम चौहान जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के पूर्व शारदा नगर रांझी उद्यान में पौध-रोपण करेंगे। समारोह के बाद शासकीय मॉडल स्कूल में वीआर लेब का उद्घाटन कर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन में शामिल होंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)