मध्य प्रदेश के 4.50 लाख पेंशनरों को जल्द मिलेगा तोहफा! 31% DR Hike पर आई बड़ी अपडेट

employees news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (MP Employees DA Hike) का महंगाई भत्ता 11% के बढोतरी के बाद केन्द्र के समान 31% हो गया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है और इसका लाभ 1 अप्रैल 2022 से मिलेगा और सैलरी में 25000 तक बढ़ोतरी होगी, लेकिन पौने पांच लाख पेंशनरों को अब भी 31 % महंगाई राहत का इंतजार है, क्योंकि इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति लेने पड़ेगी, हालांकि इसके लिए वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखा है, यहां से मंजूरी मिलते ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

Cabinet Meeting: इंटरनेशनल टूरिस्म स्पॉट बनेगा पचमढ़ी! सीएम शिवराज बोले-संयुक्त प्रयास जरूरी

दरअसल, वर्तमान में एमपी के पेंशनरों (MP Pensioners) को 17% डीआर मिल रहा है, जबकी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31% हो गया है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मप्र सरकार की अब मध्य प्रदेश के पौने पांच लाख पेंशनरों को भी केंद्र सरकार के बराबर 31 प्रतिशत महंगाई राहत देने की तैयारी है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव वित्त विभाग मनोज गोविल ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने सहमति मांगी है वही पेंशनर संघो ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सहमति देने की मांग की है।चुंकी वर्ष 2000 के पहले सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की पेंशन और राहत का 74% वित्तीय भार मध्य प्रदेश और 26% छत्तीसगढ़ उठाती है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)