Tue, Dec 30, 2025

कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में फिर 3% की बढ़ोतरी, आदेश जारी, सितंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में फिर 3% की बढ़ोतरी, आदेश जारी, सितंबर में बढ़कर आएगी सैलरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के बाद अब बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिला है।एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance)  में  3 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह 1 अगस्त 2022 से लागू होगा और बढ़े हुए भत्ते का लाभ सितंबर की सैलरी के साथ मिलेगा। सातवें वेतनमान (seventh pay scale) में 3 प्रतिशत अतिरि‍क्त महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी किया है।अब कर्मचारियों को 1 अगस्त 2022 से कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।

यह भी पढ़े.. MP: शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, 6.50 करोड़ की लागत से बनेगी ये मुख्य सड़क, हितग्राहियों के खाते में 10 करोड़ ट्रांसफर

जारी आदेशानुसार, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड  (MP Power Management Company Limited) द्वारा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों-अधिकारियों को सातवें वेतनमान में 3 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार सातवें वेतनमान में कार्मिकों को वर्तमान में मूल वेतन पर 1 अगस्त 2022 से 3 प्रतिशत अतिरिक्त भत्ता देय होगा। कार्मिकों को | अगस्त 2022 से कुल 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा ।महंगाई भत्ता दर में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा।DA का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा।

यह भी पढ़े.. MP: लापरवाही पर एक्शन, पटवारी-पंचायत सचिव समेत 8 निलंबित, 9 कर्मचारियों को नोटिस, 1 को हटाया

बता दे कि हाल ही में राज्य शासन ने शासकीय सेवकों के लिए DA में 3% की वृद्धि करने के आदेश जारी किए हैं।DA में वृद्धि के आदेश के बाद महंगाई भत्ता दर 1 अगस्त 2022 से ( भुगतान माह सितंबर 2022 ) बढ़ कर कुल 34% हो गया है।अब तक शासकीय सेवकों को मार्च 2022 (भुगतान अप्रैल 2022 ) से सातवें वेतनमान में 31% की दर से DA दिया जा रहा है।महंगाई भत्ता दर में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रुपए में पूर्णांकित किया जाएगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जाएगा।