MP के 80 लाख किसानों के खाते में आएगी ‘किसान सम्मान निधि’ योजना की पहली किश्त

80-lakh-farmer-of-the-mp-will-get-the-benefit-of-the-pm-Kisan-samman-nidhi-Yojana

भोपाल| लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर 2018 में किसान सम्मान निधि योजना शुरु की थी, लेकिन प्रदेश के किसान इससे वंचित थे| अब जल्द ही प्रदेश के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा| प्रदेश के 80 लाख पात्र किसान परिवार प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभान्वित होंगे। पात्र किसान परिवारों को चिन्हित करने का लक्ष्य 20 जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। सरकार ने इस सम्बन्ध में जानकारी जारी की है| 

सरकार के ओर से दी गई जानकारी के अनुसार योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए पटवारियों को अधिकृत किया गया है। पटवारियों को 18 रूपये प्रति भू-धारक परिवार के मान से राशि उपलब्ध कराई जा रही है। पटवारियों द्वारा कृषक परिवारों की सूची तैयार कर ग्राम सभा के समक्ष रखी जायेगी। ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद कृषक परिवार को योजना का लाभ दिया जायेगा । जिन परिवार का नाम सूची में शामिल नहीं हो सका है, वे पटवारी/ग्राम सभा/तहसीलदार के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। आयकर दाताओं/आर्थिक रूप से सम्पन्न किसान परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। पात्र किसान परिवारों को चिन्हित करने का लक्ष्य 20 जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News