भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में जल्द अब 80000 शिक्षकों (MP Teacher) को राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। शिक्षकों की क्रमोन्नति (promotion) पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अबतक कोई निर्णय नहीं आया है लेकिन इस बात की जानकारी विधानसभा (MP Assembly) में पेश की गई है। जानकारी के मुताबिक विधायक राकेश मावई के प्रश्न के उत्तर देते हुए सरकार की ओर से स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (inder singh parmar) ने विधानसभा में लिखित जानकारी दी है। जिसमें शिक्षकों को क्रमोन्नति देने पर विचार किया जा रहा है।
दरअसल विधानसभा सत्र के दौरान विधायक राकेश मावई की तरफ से पूछा गया कि स्कूल शिक्षा विभाग(School education department) द्वारा शिक्षकों के संविलियन (merger) के तौर पर नियुक्त किया गया है। जिस पर विधानसभा में जवाब पेश करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शर्त और भर्ती नियम 2018 के तहत कार्रवाई की गई है।
मध्य प्रदेश विधानसभा में जवाब पेश करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य शिक्षा केंद्र सहित अन्य इकाई के संविलियन का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। वही 80000 मॉडल, हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों की पदोन्नति के सवाल पर सरकार ने जवाब पेश किया।
सरकार ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस मामले में कोर्ट के निर्देश के तहत ही कार्रवाई की जाएगी। वही विनोद डागा के सवाल पर जवाब पेश करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि सहायक शिक्षकों को पद नाम कब मिलेगा। इसकी समय सीमा बता पाना भी संभव नहीं है, प्रकरण नीति रूप में विचाराधीन है।