नतीजों से पहले पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, बीजेपी-कांग्रेस में हलचल

-A-big-statement-of-former-minister-before-the-results-stir-in-BJP-Congress-in-mp

भोपाल| मतगणना का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई, पार्टी के दिग्गज नेताओं में बेचैनी साफ़ देखी जा सकती है| वहीं सभी अपनी जीत का दावा कर रहे है|  इस बीच बागी होकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया का बड़ा बयान सामने आया है| उन्होंने कहा है कि सरकार किसी भी बने, लेकिन ये तय है कि बिना निर्दलीयों के सहयोग के किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। उनके बयान से भाजपा और कांग्रेस में हलचल है, क्यूंकि अगर दोनों ही पार्टियों को बहुमत नहीं मिलता है तो निर्दलीयों को साधा जाएगा, दोनों ही पार्टियों ने इस स्तिथि के लिए अपनी रणनीति बना ली है, पूर्व मंत्री कुसमरिया के बयान के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि ऐसी स्तिथि में कुसमरिया किसके साथ खड़े होंगे| 

दरअसल, रविवार को हटा में पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगमोहन श्रीवास्तव के घर उनकी सेहत का हाल जानने पहुंचे डॉ. कुसमरिया ने चर्चा में कहा कि उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दमोह और पथरिया विधानसभा से इसलिए चुनाव लड़ा, क्योंकि वह भाजपा की तानाशाह नीतियों को और नेताओं को जवाब देना चाहते थे। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी बने, लेकिन ये तय है कि बिना निर्दलीयों के सहयोग के किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। कुसमरिया के इस बयान के बाद भाजपा और कांग्रेस में हलचल है, अगर ऐसी स्तिथि बनती है तो कांग्रेस इसका लाभ लेना चाहेगी| वहीं बीजेपी एक बार फिर कुसमरिया को मानाने की कोशिश कर सकती है| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News