भिंड़।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले में गुरुवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहांं एक तेज रफ्तार टैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही एक महिला घायल हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा वही घायल महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मउ क्षेत्र के सालिमपुरा गांव की है। यहां एक मजदूर परिवार शादी समारोह से घर लौट रहा था, तभी सालिमपुरा गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार मजदूर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अफसाना बाई, राजा बेटी, धर्मेंद्र सहित तीन की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि एक महिला तमन्ना गभीर घायल हो गई। घायल महिला को आनन-फान न में अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज जारी है। वही मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस शव का मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। फरार टैक्टर ड्राइवर की तलाश जारी है।