MP News : इन कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा लाभ, 31 मार्च तक पूरा करें ये काम

Kashish Trivedi
Published on -
mp news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। देश में आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) के द्वारा ने कंपनियों के कर्मचारियों (employees) को 60000 तक का लाभ दिया जा रहा है। इसी बीच भोपाल कलेक्टर कार्यालय (collector office) द्वारा प्रेस को प्रसारित करने एक सूचना भेजी गई है। जिसके मुताबिक आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में पंजीयन (registrtion) की अवधि को 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में EPFO के साथ पंजीकृत पात्र नए कर्मचारी (MP Employees) और नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि के साथ कई अन्य तरह के लाभ शामिल है। जिसके लिए आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना द्वारा नई कंपनियों के कर्मचारियों को इसका लाभ दिया जाता है।

अब राजधानी सहित प्रदेश में 31 मार्च तक नए कर्मचारी और नियोक्ता निर्धारित योजना के तहत पंजीयन करने के लिए पात्र होंगे। आत्मानिर्भर भारत रोजगार योजना (Aatmanirbhar Bharat Rojgar Yojana) Registration की समय सीमा 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक ट्वीट के जरिए यह अहम जानकारी दी है। इस योजना की शुरुआत कोरोना में नौकरी गंवाने वाले लोगों की मदद के लिए की गई थी। इस योजना के तहत कोरोना में नौकरी गंवाने वालों को ABRY के तहत रोजगार सहायता दी जाती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi