भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकायुक्त (Bhopal Lokayukta Team) ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त टीम ने नगर निगम जोन-4 के सफाई अधिकारी सतीश टांग को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सतीश ने यह रिश्वत (Bribe) नगर निगम जोन-5 के स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण (health officer ajay shravan) के लिए मांगी थी।फिलहाल पुलिस (Bhopal Police) इस मामले में जांच कर रही है। अबतक अधिकारी के घर पर छापे में 70 लाख का खुलासा हुआ है
यह भी पढ़े. कर्मचारियों के 18 महीने के पेंडिंग DA एरियर पर फैसला जल्द! खाते में आएगी इतनी राशि, जानें ताजा अपडेट
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के नगर निगम जोन-5 के स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण पर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अजय श्रवण के अलग अलग ठिकानों पर गुरुवार देर रात छापेमार कार्रवाई की।आरोप है कि अधिकारी द्वारा सिंधी कॉलोनी के एक प्लास्टिक व्यापारी से 10हजार रूपए की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत फरियादी पंकज खूबचंदानी ने लोकायुक्त से की थी।इसके बाद मामले की जांच की गई तो जांच के दौरान ज़ोन 5के हेल्थ ऑफिसर अजय श्रवण को दोषी पाया गया ।
यह भी पढ़े. Teacher Recruitment 2022: 30000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, अब 16 फरवरी लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
टीम ने अधिकारी के सहयोगी नगर निगम जोन-4 के सफाई अधिकारी सतीश टांग को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोचा है।लोकायुक्त ने श्रवण को भी आरोपी बनाया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। टीम ने सतीश को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात ट्रैप किया। लोकायुक्त अजय श्रवण की तलाश में जुटी है और अलग अलग ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।अबतक की कार्रवाई में 70 लाख की संपत्ति मिल चुकी है। छापे के दौरान मकान के दस्तावेज, LIC , हाउसिंग लोन के दस्तावेज, बुलेट बाइक के कागजात, चार बैंक में उसके बरामद किए गए हैं। सिंडिकेट बैंक के अंदर बैंक के एक लाकर की चाबी बरामद हुई है।
मंत्री ने किया दोनों को निलंबित
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर पालिक निगम भोपाल के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अजय श्रवण तथा कर्मचारी सतीष टांक को निलंबित कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल को दिये हैं। गौरतलब है कि श्रवण तथा टांक को लोकायुक्त पुलिस द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है।