Suspended: MP में लापरवाही पर एक्शन- सहायक अध्यापक और 2 कर्मचारी निलंबित

mp suspend

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) और विदिशा जिले (Vidisha) में लापरवाही पर कार्रवाई की गई है। रीवा जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शासकीय उ.मा.वि. तिवनी (Government School) में पदस्थ सहायक अध्यापक विजय तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended)कर दिया गया है। विजय तिवारी को घोर वित्तीय अनियमितता, लापरवाही व कपटपूर्ण एवं कूटरचित कार्य किये जाने का दोषी पाते हुए निलंबित कर मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायपुर कर्चुलियान नियत किया गया है।

खुशखबरी: सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा फैसला-इस योजना में होंगे कई बदलाव

इसके अलावा विदिशा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुल्हार में पदस्थ दो स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन नही करने तथा मुख्यालय पर निवास नही करने के फलस्वरूप उपरोक्त दोनो कर्मचारियों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ संजय खरे के द्वारा निलंबित (Suspended) किया गया है।निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)