कांग्रेस में हार के बाद बढ़ी रार, सिंधिया समर्थकों ने शुरू की लॉबिंग

after-defeat-of-congress-scindia-supporter-demand-Leadership-change-in-mp

ग्वालियर। लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद भी ग्वालियर में कांग्रेस की गुटबाजी थम नहीं रही है। मुरझाये चेहरे लेकर ग्वालियर के कांग्रेसी प्रदेश में कांग्रेस की हार से ज्यादा अपने महाराज की हार से सदमे में हैं। बावजूद इसके यहाँ गुटबाजी बरक़रार है।  बुद्धिमान कहते हैं कि लोगों को हार से सबक लेना चाहिए लेकिन इस समय कांग्रेस के मंत्रियों और नेताओं के जो बयान सामने आ रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा की बजाय हार का ठीकरा किसके सर फोड़ा जाये इस पर ज्यादा ध्यान दे रही है। 

ग्वालियर के सिंधिया समर्थक कांग्रेस नेता इस समय किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं। 23 मई को आये परिणाम के बाद सदमे में आये अधिकांश नेता मीडिया से दूरी बनाये हुए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रीय बने हुए हैं। हालांकि हार के बाद भी यहाँ गुटबाजी ख़तम नहीं हुई है। सिंधिया का नाम आते ही ये गुटबाजी सामने आ जाती है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की मांग के बाद कांग्रेस के जिला प्रवक्ता एवं पूर्व पार्षद आनंद शर्मा ने कांग्रेस के ग्रुप में एक पोस्ट डालकर कहा कि कार्यकर्ताओं में स्फूर्ति और नई जान फूंकने के लिए महाराज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए जिससे कमलनाथ का अनुभव और सिंधिया का जोश मिलकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News