मंत्रालय में अटके काम, एक ही चर्चा, ‘किसकी बन रही सरकार’

after-voting-talking-only-about-new-government-

भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद हर जगह एक ही चर्चा है कि सरकार किसकी बनने जा रही है। आचार संहिता प्रभावी होने की वजह से सरकारी विभागों में कामकाज ठप है। ऐसे में राज्य मंत्रालय में सन्नाटे जैसी स्थिति है। जो अफसर मंत्रालय में बैठ रहे हैं, उनके पास फाइलों का ज्यादा मूवमेंट नहीं है। ऐसे में वे चुनावी चर्चा में ज्यादा समय बिता रहे हैं। मंत्रालय में चपरासी से लेकर आला अधिकारियों के बीच एक ही चर्चा है कि प्रदेश में नई सरकार किस पार्टी की बनने जा रही है। 

अफसरों द्वारा अपने-अपने स्तर पर राज्य के अलग-अलग स्तर से फीडबैक भी लिया जा रहा है कि कहां किस दल के पक्ष में ज्याद मतदान हुआ है। मतदान के अगले दिन गुुरुवार को राज्य मंत्रायल में एक दर्जन करीब अफसरों से अलग-अलग समय में मुलाकात के दौरान सिर्फ चुनावी चर्चा रही। कई अफसरों ने अपना अपने स्तर पर लिए गए चुनावी फीडबैक को बताया। कोई नए सरकार बनने का दावा कर रहा तो किसी ने मौजूदा सरकार के ही वापसी के समीकरण बताए। हालांकि कोई भी अधिकार किसी भी दल के पक्ष मेंं खुलकर नहीं बोल पा रहे थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News