नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा पिछले दो महीनों से पूरी तरह ठप है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पुरानी एजेंसी का अनुबंध रद्द तो कर दिया, लेकिन अब तक नई एजेंसी के साथ अनुबंध नहीं कर पाई है और इस कारण कई मरीज़ समय पर सही इलाज से वंचित रह गए।
बता दें कि पीएमश्री एयर एंबुलेंस सेवा, जो गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने का काम करती है पिछले दो महीनों से बंद पड़ी है। पिछले साल इस सेवा के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई कंपनी का अनुबंध इस साल मई में समाप्त हो गया था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने नई एजेंसी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की, लेकिन अभी तक सेवा को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका है।
एयर एंबुलेंस को लेकर सरका पर निशाना
उमंग सिंघार ने इसे लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस सेवा बंद होने के कारण कई मरीजों को समय पर इलाज मिलने में बाधा पैदा हुई है। खासकर उन क्षेत्रों में जहां यह सेवा जीवन रक्षक साबित होती है। उन्होंने कहा कि इस देरी के कारण कई मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाया, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ गई। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इन दो महीनों में न जाने कितनी जिंदगियां समय पर इलाज न मिलने के दम तोड़ चुकी है लेकिन सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है।
उमंग सिंघार ने की ये मांग
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सिर्फ तेरह जिलों में ही इस जरूरी सेवा का लाभ मिल पाया है जबकि बाकी जिलों के लोग इसका इंतज़ार ही करते रह गए। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार को चाहिए कि जीवन रक्षक सेवाओं को प्राथमिकता दे, टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाए और एयर एंबुलेंस सेवा को बिना देर किए दोबारा शुरू करे ताकि प्रदेश के हर नागरिक को समय पर इलाज मिल सके।
मध्यप्रदेश में एयर एंबुलेंस सेवा पिछले दो महीनों से पूरी तरह ठप है।
सरकार ने पुरानी एजेंसी का अनुबंध तो रद्द कर दिया, लेकिन आज तक नई एजेंसी से अनुबंध नहीं कर पाई।
इन दो महीनों में न जाने कितनी ज़िंदगियाँ समय पर इलाज न मिलने के कारण दम तोड़ चुकी होंगी… लेकिन भाजपा सरकार को… pic.twitter.com/LOlkV7Utax
— Umang Singhar (@UmangSinghar) July 14, 2025





