MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

बोले अमरिंदर- सिद्धू के साथ पाकिस्तान PM और आर्मी चीफ की दोस्ती, CM बनने का करूंगा विरोध

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
बोले अमरिंदर- सिद्धू के साथ पाकिस्तान PM और आर्मी चीफ की दोस्ती, CM बनने का करूंगा विरोध

लुधियाना, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा(Resign) देने के बाद अमरिंदर सिंह (amarinder singh) खुल कर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के विरोध में आ गए हैं। उन्होंने साफ तौर पर नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री (CM) बनाने का विरोध किया है। अमरिंदर का कहना है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ (Pakistan army chief) और प्रधानमंत्री (pakistani PM) से सिद्धू के संबंध हैं। अमरिंदर सिंह का कहना है कि सिद्धू को यदि मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो देश के लिए वह विरोध करेंगे।

Read More: MP के कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलेगा तोहफा! DA बढ़ोतरी से Salary में होगा बंपर उछाल

वह मंत्रालय तक नहीं चला सके वह राज्य क्या चलाएंगे। उन्हें मैंने खुद अपने मंत्रिमंडल से हटाया था। अमरिंदर ने कहा कि वे पंजाब के लिए त्रासदी साबित होंगे। सिद्धू का पाकिस्तान से संबंध है और पंजाब में जो हथियार रहते हैं उसका भी कहीं ना कहीं संबंध सीधा पाकिस्तान से है। सिद्धू के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और आर्मी चीफ बाजवा के साथ संबंध है और सिद्धू इन दोनों के साथ हैं।