Fri, Dec 26, 2025

ममता बनर्जी के INDIA ब्लॉक को लेकर बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना, प्रदीप भंडारी ने कहा ‘विपक्षी नेताओं में एक दूसरे को काटने की होड़’

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वे इंडिया गठबंधन का नेतृत्व बेहतर तरीके से कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वे राज्य से बाहर तो नहीं जाना चाहती, लेकिन वहीं रहकर अलायंस को चला सकती हैं। इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर विपक्षी दलों के आपसी मनमुटाव और नेतृत्व को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसी को राहुल गांधी पर भरोसा नहीं है।
ममता बनर्जी के INDIA ब्लॉक को लेकर बयान पर बीजेपी ने साधा निशाना,  प्रदीप भंडारी ने कहा ‘विपक्षी नेताओं में एक दूसरे को काटने की होड़’

BJP Criticizes INDIA Bloc on Mamata Banerjee statement : ममता बनर्जी के INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने की इच्छा प्रकट करने के बाद बीजेपी ने निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि इस उनके इस बयान से स्पष्ट हो जाता है कि किसी को भी राहुल गांधी, प्रियंका और सोनिया गांधी के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि इंडी अलायंस के नेता एक दूसरे को ही पछाड़ने में लगे हुए हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक के कार्य करने के तरीके पर असंतोष ज़ाहिर करते हुए कहा है कि “मैं इसे अच्छे से चला सकती हूं”। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि वह इंडिया ब्लॉक की संस्थापक सदस्यों में से एक हैं और यदि उन्हें मौका दिया जाए तो वे इस गठबंधन का नेतृत्व प्रभावी ढंग से संभाल सकती हैं।

क्या है मामला 

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में इंडिया गठबंधन के कमजोर प्रदर्शन पर अपना क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि “मैंने INDIA ब्लॉक का गठन किया था, अब इसे संभालना वर्तमान नेतृत्व की जिम्मेदारी है। अगर वे इसे चलाने में सक्षम नहीं हैं, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना जरूरी है।” बंगाली न्यूज़ चैनल News 18 बंगला को दिए एक इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने यह बयान दिया। जब उनसे यह पूछा गया कि बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत नेता के रूप में उनकी छवि को देखते हुए वह इस ब्लॉक की कमान क्यों नहीं संभाल रही हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “अगर मुझे मौका दिया गया, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह सुचारू रूप से काम करे।” इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा, “मैं पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं।”

बीजेपी ने विपक्ष पर साधा निशाना

उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी है। एक तरफ विपक्षी दलों के बीच एक नई बहस छिड़ गई है, वहीं बीजेपी भी इसपर इंडिया गठबंधन को घेर रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस बयान पर कहा कि “ममता बनर्जी का स्टेटमेंट ये स्पष्ट करता है कि पूरे के पूरे इंडी अलायंस के अंदर राहुल गांधी, प्रियंका और सोनिया गांधी के नेतृत्व पर किसी को विश्वास नहीं है। इंडी अलायंस ये समझता है कि राहुल गांधी राजनीतिक रूप से नाकाम है। अलायंस के लोग जनता के लिए नहीं लड़ रहे, ये एक दूसरे की राजनीतिक ज़मीन काटने का प्रयास कर रहे हैं। इसीलिए कभी अखिलेश यादव कहते हैं वो नेता हैं, कभी स्टालिन कहते हैं वो नेता हैं और कभी ममता बनर्जी कहती हैं वो नेता हैं। सब लोग एक स्वर में कहते हैं कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा नेता नहीं है। हम लोग राहुल गांधी को बालक बुद्धि नहीं कहते हैं..इंडिया गठबंधन ही उन्हें बालक बुद्धि कहता है। ममता बनर्जी का बयान दर्शाता है कि इंडी अलायंस के नेताओं को भी कांग्रेस पर विश्वास नहीं है।” आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को इस बारे में बताया था जब कहा था कि ये पूरा का पूरा गठबंधन घमंडिया गठबंधन है”। इस तरह अब ममता बनर्जी के बयान को लेकर बीजेपी इंडी अलायंस पर हमलावर है और उनके भीतर की खींचतान पर कटाक्ष कर रही है।