दिल्ली से खाली हाथ लौटे विधायक, डैमेज कंट्रोल करने डॉ. गोविन्द सिंह को बुलाया

angry-MLA-meet-rahul-gandhi-in-delhi

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्री मंडल में जगह नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस विधायकों ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुलाकात की। बताया जा रहा है दस विधायकों का डेलिगेशन राहुल से मिला। इनमें पिछोर विधायक केपी सिंह और विधायक एंदल सिंह कंसाना शामिल थे। इन दोनों ही विधायकों को मंत्री मंडल में जगह नहीं मिलने से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक इन विधायकों को भोपला मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने के लिए कहा गया है। वहीं, आलाकमान ने विरोध और असंतोष विधायकों को साधने के लिए  सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। 

कांग्रेस की सत्ता में वापिसी होने के बाद से ही मंत्री पद को लेकर क्षत्रपो के बीच खींचतान होने लगी थी जिसके कारण मामला हाईकमान के पास पहुंच गया था। हाईकमान ने सभी क्षत्रपो से बातचीत करने के बाद मंत्री बनाने का काम तो कर दिया था, लेकिन ऐसे में कई ऐसे नाम छूट गए जो काफी सीनियर विधायक है। मंत्री न बनाएं जाने के बाद कांग्रेस की गुटबाजी खुलकर मैदान में आ गई, लेकिन इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मैनेज करने का काम किया और जो नाराज थे उनको कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात भी करा दी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News