मप्र पंचायत चुनाव: अधिकारियों को मिले निर्देश, पोर्टल पर करें एंट्री, तारीखों का ऐलान जल्द!

पंचायत चुनावों

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election 2021) की तैयारियां जोरों पर चल रही है, जिले स्तर पर मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, अधिकारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण और बैठकों का दौर चल रहा है। कभी भी तारीखों का ऐलान हो सकता है और आचार संहिता लग सकती है।बड़वानी और बालाघाट के बाद अब सिवनी कलेक्टर ने नियुक्त तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए है। भिंड में जिला और ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षणो की समय सारणी जनपद पंचायतवार मतदान दल कर्मियों एवं अन्य टीमो के प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिए गए है।

Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

दरअसल, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh State Election Commission) द्वारा पंचायत चुनाव 2021-22 के लिए निर्वाचन कार्यक्रम शीघ्र जारी किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता करने के लिए मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने कहा गया है।सिवनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने जिले की सभी 8 जनपद पंचायतों के लिए नियुक्त तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों का शीघ्र भौतिक सत्यापन कर IMS Portal पर उसकी एंट्री करें।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)