कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

-Approval-of-these-proposals-in-the-meeting-of-Kamal-Nath-Cabinet

भोपाल| मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली है| बैठक में एकलव्य पॉलीटेक्निक योजना के तहत प्रदेश के तीन पॉलीटेक्निक कालेजों मण्डला, झाबुआ और हरसूद में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को नि:शुल्क आवासीय शिक्षा योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।  योजना में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को नि:शुल्क ड्राइंग, स्टेशनरी, पुस्तकें, छात्रवृत्ति और भोजन दिया जाएगा। इस योजना को 2019-20 तक निरंतर रखने का फैसला किया गया है| 

बैठक में फैसला लिया गया है कि बड़े हुए बिजली बिलों की जांच जिला स्तर पर की जायेगी| बडे हुए बिजली के बिल की शिकायत के निराकरण के लिए कैम्प लगाकर लोकल प्रतिनिधियों को सम्मलित कर निर्णय लिया जाएगा| हर जिले में कमेटी बनाई जायेगी| कमिटी की हर माह बैठक होगी। इस कमेटी में बिजली कंपनी के अफसरों के साथ जनप्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे|  


About Author
Avatar

Mp Breaking News