अशोकनगर की शुचिता अभियान को मिला चयनित नवाचारों में स्थान

अशोकनगर अलीम डायर। दिल्‍ली में केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने देशभर से चयनित 25 कहानियों के संग्रह का विमोचन किया। इस संग्रह में अशोकनगर जिले में कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा द्वारा चलाये गये शुचिता अभियान को स्‍थान प्राप्‍त हुआ है। कार्यक्रम में कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा ने शुचिता अभियान के क्रियान्‍वयन के बारे में अपने विचार रखे कि आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के माध्‍यम से बच्चियों को 5-एस के संबंध में समझाईश दी जा रही है।

उन्‍होंने बताया कि शासकीय कन्‍या शालाओं एवं छात्रावासों में राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्‍व सहायता समूहों के माध्‍यम से सेनेटरी नेपकिन की सप्‍लाई कराई जा रही है। जिससे स्‍व सहायता समूह सशक्‍त एवं आर्थिक रूप से सुदृढ़ की दिशा में अग्रसर हो रहे है। उन्‍होंने बताया कि जिले के सभी शासकीय कन्‍या विद्यालयों एवं छात्रावासों में वेंडिग मशीन एवं इंशीनेटर की स्‍थापना की जाकर कन्‍या विद्यालयों में पिंक टॉयलेट की व्‍यवस्‍था की जा रही है। शासकीय कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय अशोकनगर में उच्‍च गुणवत्‍ता के पिंक टॉयलेट एवं चेंजिग रूम का निर्माण कराया जा चुका है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News