Bageshwar Dham Maharaj again in controversy : बागेश्वर धाम महाराज एक बार फिर विवादों में पड़ते नजर आ रहे हैं। श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर उनकी टिप्पणी पर हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज में नाराजगी है और उन्होने उनसे माफी मांगने की मांग की है। उनका कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके आराध्य का अपमान किया है और एक सनातनी द्वारा उनके समाज के बारे में ऐसी बात कही जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे लेकर हैहयवंशीय क्षत्रिय समाज ने माफी की मांग की है।
बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। हाल ही में उनके भड़काऊ भाषण देने पर उदयपुर में उनके खिलाफ एफआईआर हुई थी, इससे पहले नागपुर की अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने उनके ऊपर जादू टोना और अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसी कड़ी में एक बार फिर श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन को लेकर उनकी टिप्पणी पर बवाल मच गया है। अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संगठन ने कहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके आराध्य देव को लेकर अनर्गल और आपत्तिजनक बातें कही है और इसके लिए वो माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर उन्होने कानूनी कार्रवाई और उनके खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
अखिल भारतीय हैहयवंशीय क्षत्रिय केंद्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण ताम्रकार ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान श्री राजराजेश्वर को लेकर अपमानजनक और मिथ्या टिप्पणी की है। इससे उनका पूरा समाज दुखी और क्षुब्ध है। उन्होने कहा कि इस बयान से उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है और इसपर बागेश्वर धाम महाराज को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर वो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे और विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। बता दें कि मान्यतानुसार श्री राज राजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की माता पद्मिनी थीं और वो भगवान दत्तात्रेय के अन्नय भक्त थे। हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सहस्रबाहु जयंती मनाई जाती है।