Bengal Election 2021: भाजपा ने लगाए टीएमसी पर हिंसा के आरोप, मेदिनीपुर में पोलिंग एजेंट पर हमला

bengal voting

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पश्चिम बंगाल (west bengal) में आज विधानसभा चुनाव (assembly election) हेतु चार जिलों की 30 सीटों पर मतदान (voting) हो रहे हैं। ऐसे में पूरे देश की नज़रें आज बंगाल चुनाव पर ही टिकी हैं। सुबह 9:30 बजे तक बंगाल में 15.72 फीसद मतदान हो चुके हैं। बूथों (booths) पर सुबह से ही वोटिंग के लिए भीड़ जुट गई थी। मतदान करने पहुंची भीड़ के बीच हिंसा (violence) की बात भी सामने आ रही है।

भाजपा का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम मेदिनीपुर में भाजपा के पोलिंग एजेंट पर हमला कर दिया। जिसमें पोलिंग एजेंट ज़ख्मी हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। इतना ही नहीं भाजपा नेता तन्मय घोष की कर पर भी हमला किया गया और तोड़ फोड़ के बीच उनपर हिंसात्मक रुख अपनाया गया। डेबरा से भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने भी टीएमसी पर उनके पोलिंग एजेंट को बूथ पर जाने से रोकने का आरोप लगाया है।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News