भोपाल 31 मार्च तक लॉकडाउन

भोपाल। कोरोना महामारी के मद्देनजर रखते हुए भोपाल जिले को 31 मार्च तक लाक डाउन कर दिया गया है । दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश हैं कि किसी भी स्थान पर एक भी कोरोना का मामला आने पर उस स्थान को 31 मार्च तक लाकडाउन किया जाए और भोपाल में एक मामला पॉजिटिव आ चुका है। इसलिए भोपाल को 31 मार्च तक के लिए लाकडाउन कर दिया गया है ।इस संबंध में जल्द निर्देश जारी होने वाले हैं ।

भोपाल की संभाग आयुक्त श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि चिकित्सा की समुचित व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है इसलिए किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं केवल संक्रमित होने से ही इसका बचाव संभव है और यह बड़ी आसानी के साथ संभव है ।थोड़ा सा संयम और सावधानी हमें इस महामारी से बचा सकती है। भोपाल में चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News