Bhopal News : अपशिष्ट प्रबंधन एवं निष्पादन के लिए MoU, बायो सीएनजी प्लांट स्थापित होगा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में मंगलवार को अपशिष्ट प्रबंधन एवं निष्पादन किए जाने के लिए एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। सीएम हाउस में नगर निगम भोपाल और एनटीपीसी तथा भोपाल आरएनजी प्रायवेट लिमिटेड के मध्य 200 टन प्रतिदिन गीले कचरे से बायो सीएनजी प्लांट एवं 400 टन प्रतिदिन सूखे कचरे से टॉरीफाईड चारकोल प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू हुआ। मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षरित एमओयू संबंधितों को आदान-प्रदान कर बधाई दी। इसके पूर्व स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 : बेहतर रूप से लागू होगी योजना, CM Shivraj ने दिए निर्देश


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।