Bhopal : विमुक्त, घुमक्कड़ तथा अर्धघुमक्कड़ जनजाति पंचायत का आयोजन, CM Shivraj ने की ये बड़ी घोषणा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार को सीएम हाउस में विमुक्त, घुमक्कड़ तथा अर्धघुमक्कड़ जनजाति पंचायत का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी प्रतिनिधियों का सम्मान कर उन्हें संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की कि विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा, जिससे बेहतर तरीके से आपके कल्याण के कार्य किये जा सकें। बता दें कि पहली बार 2011 में पंचायत विभाग ने यह तय किया घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू जातियों का अलग से मंत्रालय बनेगा। इसी के साथ सीएम ने ये घोषणा भी की कि अभी इस मंत्रालय का नाम घुमक्कड़-अर्ध घुमक्कड़ है, जिसका नाम तत्काल बदलकर घुमन्तू-अर्द्धघुमन्तू जनजाति विभाग कर दिया जाएगा।

Bhind: नौकरी के लिए दुबई से अचानक आया कॉल, गाइडलाइंस बनी परेशानी, तो सिंधिया ने ऐसे की बेटी की मदद


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।