छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सलियों से मुठभेड़ में भोपाल का जवान शहीद

Published on -
Bhopal's-crpf-jawan-harishchandra-martyr-in-an-encounter-with-the-Maoists-in-Dhamtari

भोपाल । छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित धमतरी जिले में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में मध्य प्रदेश का एक जवान शहीद हो गया| इस मुठभेड़ में एक अन्य जवान गंभीर घायल भी हुआ है| सीआरपीएफ जवानों पर हुई अचानक फायरिंग में शहीद हुए जवान भोपाल के रहने वाले थे| पुलवामा हमले के बाद यह दूसरा मौक़ा है जब प्रदेश ने एक और लाल खोया है| 

इस हमले की सूचना के बाद डीआईजी विजय कुमार सिंह शहीद जवान हरीशचंद्र पाल के घर पहुंचे हैं| उन्होंने परिजनों से मुलाकात की|  डीआईजी वीके सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ कि धमतरी के आगे सिहावा ईलाके के चमेदा और साल्हेभाठ के जंगल मे नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ 211 वी बटालियन कैम्प बोराई  के जवान  हरीश चंद्र पाल जो भोपाल के रहने वाले थे शहीद हो गए है| आज अमरकंटक एक्सप्रेस से शहीद हरीश चंद्र पाल का पार्थिव शरीर भोपाल के लिए रवाना होगा| शहीद हरीशचंद्र पाल का पार्थिव शरीर कल सुबह भोपाल पहुँचेगा| 

होली पर ही घर आये थे  

बता दें कि हरिश्चचंद्र का परिवार भोपाल के पीयूष नगर में रहता है और वो होली मनाने के बाद कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ गए थे। उनके भाई के अनुसार हरिश्चचंद्र बचपन से ही पढ़ने में होशियार थे। शुरुआती पढ़ाई जहां उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के पैतृक गांव में हुई थी। वहीं आगे की पढ़ाई के लिए भोपाल आ गए थे। बचपन से ही उनमें देशभक्ति का जज्बा भरा था। इसी वजह से वो सीआरपीएफ में शामिल हुए थे। उनके घर में पत्नी और एक बच्चा है। उनके शहीद होने की खबर से आंसुओं का सैलाब फुट पड़ा है| 

सीएम ने जताया शोक 

सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में भोपाल के सीआरपीएफ़ के जवान हरीशचंद्र पाल की  शहादत की दुखद जानकारी मिली। पूरा प्रदेश और राज्य सरकार इस गहन दुख की घड़ी में शहीद जवान के परिवार के साथ हैं। परिवार की नियमानुसार हर संभव मदद सरकार करेगी।

जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के सिहावा इलाके के चमेदा और साल्हेभाठ के जंगल में सुरक्षा बलों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जब सुरक्षा बल सर्चिंग के लिए पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी है।  बताया गया कि जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। सीआरपीएफ की 211वीं बटालियन के बोराई कैंप का जवान शहीद हुआ है। वहीं घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के धमतरी में नक्सलियों से मुठभेड़ में भोपाल का जवान शहीद


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News