Indore : भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(MP)  में भ्रष्टाचारियों (Corrupt officers) पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। आए दिन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police) सहित कलेक्टर कमिश्नर की कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच एक बड़ी कार्रवाई इंदौर जिले में की गई है। दरअसल इंदौर जिले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा क्षेत्र के पटवारी (patwari) को 15 हजार की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर पुलिस लोकायुक्त द्वारा आज मानपुर क्षेत्र के एक पटवारी पर शिकंजा कसा गया। जहां उसे ₹15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में महू तहसील के मानपुर टप्पे के गांव खुर्दी का मामला सामने आया है। जहां जमीन में आपसी बंटवारे के मामले को निपटाने के लिए पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi