Sat, Dec 27, 2025

Indore : भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Indore : भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश(MP)  में भ्रष्टाचारियों (Corrupt officers) पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है। आए दिन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police) सहित कलेक्टर कमिश्नर की कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच एक बड़ी कार्रवाई इंदौर जिले में की गई है। दरअसल इंदौर जिले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा क्षेत्र के पटवारी (patwari) को 15 हजार की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक इंदौर पुलिस लोकायुक्त द्वारा आज मानपुर क्षेत्र के एक पटवारी पर शिकंजा कसा गया। जहां उसे ₹15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में महू तहसील के मानपुर टप्पे के गांव खुर्दी का मामला सामने आया है। जहां जमीन में आपसी बंटवारे के मामले को निपटाने के लिए पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।

Read More : MP: सीएम शिवराज की छात्रों के लिए बड़ी घोषणा, मिलेगा 703 करोड़ रुपए का लाभ, खाते में भेजी गई 331 करोड़ की राशि

मामले में पीड़ित वीरेंद्र गुर्जर का कहना है कि उसकी जमीन की आपसी पटवारी के मामले को निपटाने के लिए पटवारी द्वारा 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके लिए पीड़ित द्वारा उसे 10 हजार रुपए दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके पटवारी द्वारा बाकी के ₹15 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।

जिसमें पीड़ित वीरेंद्र गुर्जर ने लोकायुक्त पुलिस में शिकायत की लोकायुक्त पुलिस ने आवेदन की सत्यता की प्रमाणिकता होने के बाद योजना तैयार की और योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को ट्रैप किया। वही जब पीड़ित द्वारा उसे रिश्वत की जा रही थी तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।