भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई (Corrupt Employee Action) का सिलसिला जारी है। इसी बीच में बड़ी कार्रवाई नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी (KVS Choudhary Kolsani) द्वारा की गई। दरअसल केवीएस चौधरी कोलसानी ने नगर निगम जोन क्रमांक 16 के पदस्थ मीटर रीडर (meter reader) दुर्गेश लाला ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया है। त्रुटिपूर्ण कार्य पाए जाने के बाद के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की आय में चालू वित्तीय वर्ष में ₹391907 जबकि इसलिए ₹315493 जमा होने से कुल ₹707400 नगर निगम के कोष में जमा होना बताया गया था जबकि चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम के कोष में जमा हुई थी। जिसके बाद इस त्रुटिपूर्ण कार्य के लिए मीटर रीडर दुर्गेश लाला ओझा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जबलपुर : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, जानें क्या है मामला
वही निलंबन अवधि के दौरान मीटर रीडर दुर्गेश लाला ओझा को जीवन निर्वाहन भत्ता की पात्रता रहेगी। इसके साथ ही मुख्यालय निगम के अंबेडकर पुस्तकालय में उन्हें अटैच किया गया है। इस पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारी से कराने की मांग भी कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। कर्मचारी का कहना है कि इस तरह का गबन किसी वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान के बिना नहीं हो सकता है। इसलिए इसकी जांच की जानी चाहिए।