सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा- नीमच में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, सरकार ला रही ये योजना

Pooja Khodani
Published on -
सीएम शिवराज

नीमच, कमलेश सारडा मध्य प्रदेश उपचुनावों (MP By-election 2021) की तारीखों के ऐलान के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है।सीएम शिवराज सिंह ने ऐलान किया है कि नीमच में हर हाल में मेडिकल कॉलेज खुलेगा और वे स्‍वयं इसका भूमि-पूजन करने आएंगे।इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शासन जल्‍द उद्यम क्रांति योजना ला रही है। इस योजना में युवा वर्ग को उद्योग लगाने के लिए बैंक से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। लोन की गारंटी राज्य सरकार लेगी और बैंक ऋण पर अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा।इस अवसर पर जावद के कोविड सेंटर का नाम स्‍व.  वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा एवं सिंगोली के कोविड केयर सेंटर का नाम पं.‍दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने की घोषणा की।

दिवाली से पहले 6 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द खाते में ट्रांसफर होगी राशि

दरअसल, शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान नीमच जिले के जावद में प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के औद्योगिक विकास कार्यों एवं आईटी पार्क के लोकार्पण एवं शिलान्यास करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सौगातों की झड़ी लगा दी।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक निवेश की तरफ हर वर्ग आकर्षित हो रहा है। निवेशकों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिये हरसंभव प्रयास के साथ सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। 384 बडी और 1892 छोटी फैक्‍ट्रीयाँ प्रदेश में निवेश के लिए आई है, प्रदेश में निवेश का अच्‍छा वातावरण है। इसलिए यहाँ बड़े उद्योगपति आ रहे हैं।  शासन जल्‍द उद्यम क्रांति योजना ला रही है। इस योजना में युवा वर्ग को उद्योग लगाने के लिए बैंक से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। लोन की गारंटी राज्य सरकार लेगी और बैंक ऋण (Bank Loan) पर अनुदान भी उपलब्ध कराया जाएगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में 25 से 30 किलो मीटर के अंदर सीएम राईस स्‍कूल  (CM Rise School Open) खोले जाएंगे। यह स्‍कूल प्रायवेट स्‍कूलों से बेहतर होंगे। इस वर्ष 350 स्‍कूल और अगले वर्ष पुन: 350 स्‍कूल खोले जाएंगे। इसके लिए शासन ने 1500 करोड रूपये का प्रावधान किया है। इन स्‍कूलों में छात्रों को सभी बेहतर सुविधाएँ उपलब्‍ध रहेगी।  हम गाँव के बच्‍चों को भी सुविधाएँ देंगे तो वे आगे बढ़ेंगे। उन्‍होंने नीमच जिले के 15 लोगों की सराहना की जिन्‍होंने जापानी भाषा सीखी है।  जावद एवं सिंगोली के उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय का उन्‍नयन सीएम राईस स्‍कूल में करने और मनासा के 30 बिस्‍तरों के अस्‍पताल का उन्‍नयन 100 बिस्‍तर में करने के निर्देश दिए।

रविवार से शुरु होगी Flipkart Big Sale, मोबाइल-लैपटॉप मिलेंगे सस्ते, कपड़ों पर भी 80% डिस्काउंट!

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नीमच एवं जावद के विकास के कार्यों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। जावद विधानसभा को एक मॉडल एवं आदर्श रूप में विकसित किया जाएगा। बांणदा तालाब का मामला भी हल किया जाएगा। इस तालाब से 14 गाँवों के 1700 हेक्‍टेयर क्षेत्र में किसान पानी लिफ्ट करा सकेंगे।  जल जीवन मिशन में गाँव-गाँव पानी की व्‍यवस्‍था की जाएगी। इसके लिए 1400 करोड़ रूपये की योजना बनाई गई है। इस योजना में घर-घर में नल से पानी उपलब्‍ध कराया जाएगा। पानी की शुद्धता के लिए फिल्‍टर प्‍लांट भी लगाए जाएंगे। नीमच जिले में “एक जिला-एक उत्‍पादन” योजना में धनिया का प्रोडक्‍शन किया जाएगा।  उद्योपतियों से सतत संवाद रखा जाएगा।

जिलो में औद्योगिक सुधार के लिये 52 करोड़ रूपये की राशि

सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने औद्योगिक संरचनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि उद्योगों की स्थिति को सुधारने के लिए 11 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि दी जा रही है। अन्‍य जिलो में भी औद्योगिक सुधार हेतु 52 करोड़ रूपये की राशि दी जाएगी। क्षेत्र में 10 नये औद्योगिक कल्‍सटर बनाए जाएंगे। 73 ग्राम पंचायतों को स्‍वच्‍छता रथ प्रदान किए गए हैं। जावद के महाविद्यालय में जापानी भाषा सीखने के लिए 15 बच्‍चों को जापान भेजा गया था, 36 स्‍कूलों का डिजिटलीकरण किया गया है।

इन  कार्यों को हुआ लोकार्पण

  • 7 औद्योगिक क्षेत्र में 52 करोड 61 लाख रूपये के अधोसंरचना विकास कार्यों का वर्चुअल सिंगल क्लिक के माध्‍यम से भूमि-पूजन किया।
  • अतुल्‍य आईटी पार्क इंदौर इन्‍क्‍यूबेशन सेंटर का लोकार्पण तथा औद्योगिक पार्क रतलाम एवं जावरा का वर्चुअल भूमि-पूजन भी किया।
  • उद्यमियों को भूमि आवंटन के लिए आशय-पत्र भी वितरित किये।
  • नीमच क्षेत्र में अधोसंरचना विकास हेतु 11 करोड 8 लाख रूपये के स्‍वीकृति-पत्र भी वितरित किए।
  • जेईई मेन्‍स में सिलेक्‍ट हुए 7 छात्रों को प्रशंसा-पत्र वितरण किया एवं जावद विधानसभा के एक लाख व्‍यक्तियों की मेडिकल रिपोर्ट के बुकलेट का विमोचन किया।
  • जावद विधानसभा क्षेत्र की आलोरी, मोरवन, गुजर्रखेडी, हनुमंतिया, केसरपुरा, एवं केलुखेडा, पंचायतों के सरपंचों को सांकेतिक रूप से स्‍वच्‍छता रथों की चाबी सौंपी।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News