भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों (MP Government Employees Officers) को बड़ा झटका लगा है।7 मार्च तक प्रोफाइल अपडेट (Profile Update) ना होने पर 6321 अधिकारियों-कर्मचारियों की सैलरी रोक दी गई है। भोपाल संभागायुक्त ने तो साफ निर्देश दिए है कि जब तक 100% प्रोफाइल अपडेट ना हो तब तक सैलरी रिलीज ना की जाएगी।बता दे कि प्रोफाइल अपडेशन में फोटोग्राफ, सिग्नेचर , नियुक्ति दिनांक, अपलोड ,डेट आफ बर्थ और परिवार के सदस्यों की जन्मतिथि आदि की जानकारी अपलोड की जाती है।
कर्मचारियों के पेंडिंग DA arrears पर ताजा अपडेट! जल्द खाते में आ सकते है 2.18 लाख
दरअसल, प्रदेश के सभी अधिकारियों कर्मचारियों (MP Employees Salary) को ESS प्रोफाइल अपडेट (ESS Profile update) करने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे, बावजूद इसके अभी तक कई अधिकारियों कर्मचारियों ने इसे अपडेट नहीं किया है।मीडिया रिपोर्ट मानें तो सोमवार शाम तक भोपाल के जिला कोषालय में रजिस्टर्ड 19362 कर्मचारियों में से 14,747 की प्रोफाइल अपडेट हुई है, जबकी 4,614 की अपडेट होना अब भी बाकी है।इसके चलते 6,321 कर्मचारी और अफसरों की सैलरी रोक दी गई है।बीते दिनों वित्त विभाग ने भी कर्मचारियों अधिकारियों को 28 फरवरी तक प्रोफाइल अपडेट करने के निर्देश दिए थे।
केन्द्र सरकार का बड़ा तोहफा, इस योजना के लिए 3274 करोड़ मंजूर, पेंशन-DR में होगा लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इसमें 5,460 शिक्षक,248 गांधी मेडिकल कॉलेज के 248 डॉक्टर्स, कर्मचारी के साथ कलेक्टोरेट के कुछ कर्मचारी शामिल हैं।हालाांकि प्रोफाइल अपडेट होते ही एक दो दिन में सैलरी जारी कर दी जाएगी। भोपाल कलेक्टर की भी प्रोफाइल अपडेट नही होने पर उन्हें 3 मार्च सैलरी दी गई है, वही संभागायुक्त के निर्देश के बाद भी वल्लभ भवन और विंध्याचल ट्रेजरी समेत कई विभागों में कार्यरत अफसरों की सैलरी जारी की गई। इधर, जिला कोषालय अधिकारी भोपाल की मानें तो एक दो दिन में सैलरी जारी कर दी जाएगी।