भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के किसानों (MP Farmers) के लिए बड़ी खबर है।आज शनिवार 5 फरवरी 2022 से गेहूं, चना, सरसों और मसूर की समर्थन मूल्य (support price)पर खरीदी के लिए पंजीयन (Registration) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, जो 5 मार्च 2022 तक चलेगी। वही इस बार गेहूं खरीदी (Wheat Procurement) का तरीका बदल गया है।इसके तहत अब छन्ना लगाकर गेहूं की खरीदी और अंगूठे के निशान से किसानों की पहचान होगी।
कर्मचारियों की सैलरी में आएगा बंपर उछाल! फिटमेंट फैक्टर पर आई ताजा अपडेट
इतना ही नहीं किसान किस सेंटर और किस तारीख को उपज लेकर आएंगे और बेचेंगे, इसको चयन करने की भी सुविधा मिलेगी।इसके लिए वे रजिस्ट्रेशन के समय इन दोनों विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए 50 रुपए फीस तय की गई है।ध्यान रहे कि पिछले वर्ष का रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा, किसानों को नया रजिस्ट्रेशन कराना होगा।किसान कियोस्क और लोक सेवा केंद्र पर ₹50 फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
किसान ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील सहित संचालित सुविधा केंद्र पर गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के पात्र होंगे। इसके अलावा लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी किसान रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वहीं मोबाइल से रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट www.mpeuparjan.ni पर सकते है। राज्य शासन की तरफ से एक क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य 1937 रुपय रखा गया है। इसी कीमत पर इस वर्ष सरकार गेहूं की खरीदी करेगी।
MP College: शासकीय कॉलेजों के लिए बड़ी खबर, विभाग का आदेश जारी, छात्रों को होगा लाभ
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रिय किसान भाईयों, 05 फरवरी से मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी के लिए पंजीयन प्रारंभ होने जा रहे हैं।मेरा सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि आप अपने निकट स्थित पंजीयन केंद्र जाकर पंजीयन अवश्य करा लें।
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
- किसानों को पंजीयन कराते समय जमीन की बही, आधार कार्ड, बैंक पासबुक,बैंक एकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
- किसान आधार व बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कराएं। सभी जगह एक ही मोबाइल नंबर होना जरूरी।
- किसान का पंजीयन उसी स्थिति में होगा, जब भू.अभिलेख में दर्ज खाते खसरा आधार कार्ड का मिलान हो।
- उपार्जन पंजीयन एवं फसल बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र, तिथि एवं टाइम स्लॉट चयन करने की समयावधि भी जारी की गई है।
- इस साल किसानों को मोबाइल पर उपज खरीदी का मैसेज नहीं मिलेगा।
- फसल बेचने के लिए उपार्जन केन्द्र तिथि एवं समय स्लॉट का चयन के लिए अवधि 7 से 20 मार्च तक नियत की गई है।
किसान ऐसे कर सकते है पंजीयन
- गेहूं खरीदी प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले किसान www.mpeuparjan.nic.in पर जाएं।
- किसानों को दो विकल्प मिलेंगे खरीफ और रबी फसल।
- रबी 2022 के विकल्प पर क्लिक करें और फिर एक नया विंडो ओपन होगा।
- नए विंडो में दो ऑप्शन-पहला ऑप्शन पर किसान पंजीयन आवेदन सर्च की लिंक खुलेगी उस पर क्लिक करें।
- खाता, खसरा नंबर, आधार नंबर बैंक खाता संख्या अधिक जानकारी प्रविष्ट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालकर सबमिट करें। किसान की पंजीयन पूरी हो जाएगी।