किसानों के नाम पर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, 3000 करोड़ का हो सकता है घोटाला: CM

-Big-fraud-named-on-farmers-in-madhya-pradesh-can-be-scam-of-3000-crore-says-cm-kamalnath-

भोपाल| मध्य प्रदेश में सत्ता बदलने के साथ ही पिछली सरकार में किसानों के नाम पर हुए फरजबाड़े का खुलासा हो रहा है| कर्जमाफी की प्रक्रिया के दौरान अलग अलग जिलों से धांधली के मामले उजागर हुए हैं| जिसको लेकर सरकार सख्त हो गई है और जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं| मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि पिछली सरकार में फ़र्ज़ी क़र्ज़ का यह बहुत बड़ा घोटाला है। उम्मीद है कि यह घोटाला 2000 करोड़ से 3000 करोड़ तक भी पहुँचेगा। लेकिन हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। हमने कहा है कि इसकी पूरी जाँच करे, दोषियों पर एफआईआर दर्ज हो।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में बताया कि प्रदेश में किसानों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है| फर्जी प्रकरण बनाकर लोन लेने के मामले में बड़ा घोटाला सामने आया है| उन्होंने कहा कि मुझसे आज भी 3-4 जिले के किसान भाई मिले है। कोई बता रहा है, हमने क़र्ज़ लिया नहीं, फिर भी हमारा नाम बकायादार की सूचि में है, कोई कह रहा है कि हमने तो क़र्ज़ लिया ही नहीं। इसी से समझ आ रहा है कि पिछली सरकार में फ़र्ज़ी क़र्ज़ का यह बहुत बड़ा घोटाला है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि यह घोटाला 2000 करोड़ से 3000 करोड़ तक भी पहुँचेगा। बीजेपी शासन में यह बड़ा घोटाला हुआ है|  दोषी बैंक प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News