MP: शिवराज सरकार का हितग्राहियों को बड़ा तोहफा, योजना के तहत खाते में भेजी गई 20 करोड़ रुपए की राशि

honorarium hike

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने हितग्राहियों (beneficiaries) को बड़ा लाभ दिया है। दरअसल 20 करोड़ 21 लाख रुपए की राशि का भुगतान हितग्राहियों के खाते में किया गया है। पिछले 3 साल से हितग्राही द्वारा बीमा कंपनी (Insurance company) को 6 करोड़ 94 लाख रुपए का प्रीमियम भुगतान किया गया था।

पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि पशुधन बीमा योजना में हितग्राहियों को अब तक 20 करोड़ 21 लाख 41 हजार रूपये दावा राशि का भुगतान किया जा चुका है। पिछले 3 सालों में बीमा कंपनी को 6 करोड़ 94 लाख 94 हजार का प्रीमियन भुगतान किया गया है। योजना में दुधारू पशु सहित अन्य मवेशी भी शामिल हैं। यह योजना प्रदेश के सभी जिलों में लागू है। एक हितग्राही के अधिकतम 5 पशुओं का बीमा प्रीमियन अनुदान पर किया जाता है। अब तक 48 हजार 200 पशुओं का बीमा किया जा चुका है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi