भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Pradhan Mantri Awas Yojana 2022. देश के हर गरीब को अपने मकान मिले इस संकल्प को पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY ) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आवासों का निर्माण जाता है, ऐसे में केन्द्र की इस योजना का काम मध्य प्रदेश(MP News) में तेजी से चल रहा है। 16 अप्रैल तक पीएमएवाय (शहरी) के 11 हजार 53 हितग्राहियों को 96 करोड़ से अधिक की राशि जारी की जा चुकी है।
इन कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में होगी 13% वृद्धि, मिलेगा 3 महीने का एरियर, सैलरी में आएगा उछाल
दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर प्रधानमंत्री आवास योजना की शहरी और ग्रामीण दोनों की राशि समय समय पर जारी की जाती है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बीएलसी घटक के आवास निर्माण के लिए 16 अप्रैल 2022 तक की गयी जिओटेगिंग के आधार पर 96 करोड़ 90 लाख 96 हजार 500 रूपये विभिन्न किस्तों के रूप में जारी किये गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी स्वीकृत आवासों को समय-सीमा में पूरा करवायें।
अपर आयुक्त सह मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जानकारी दी है कि 6 हजार 145 हितग्राहियों को प्रथम किस्त की राशि 61 करोड़ 45 लाख रूपये, 21 हजार 85 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त की राशि 21 करोड़ 85 लाख रूपये और 2 हजार 723 हितग्राहियों को तृतीय किस्त की राशि 13 करोड़ 60 लाख 96 हजार 500 रूपये जारी की गयी है।
नरोत्तम का तंज- जो जनता से नहीं सीखें, उन्हें अब PK सिखाएंगे, XE वैरिएंट-खरगोन हिंसा पर कहीं ये बात
बता दे कि हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में “हाउसिंग फॉर ऑल” योजना में स्वीकृत बीएलसी घटक के आवासों के लिए तीसरी किश्त की राशि 14 करोड़ 48 लाख 90 हजार रूपये जारी कर दी गयी है। यह राशि उन 10 हजार 40 आवासों के लिए जारी की गयी है, जो 23 मार्च 2022 तक पूर्ण हो गये हैं। इन आवासों को कंपलीट स्तर की जियो टैगिंग के आधार पर राशि जारी की गयी।