Thu, Dec 25, 2025

मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, 14 पीजी डिप्लोमा सीट की मिली मान्यता, इन जिलों को मिलेगा लाभ

Written by:Pooja Khodani
Published:
मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, 14 पीजी डिप्लोमा सीट की मिली मान्यता, इन जिलों को मिलेगा लाभ

Doctor 1

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश को मेडिकल के क्षेत्र में एक और बड़ा तोहफा मिला है।प्रदेश के 5 जिला अस्पतालों को 14 पीजी डिप्लोमा सीटस की मान्यता दी गई है। ये मान्यत नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन द्वारा दी गई है।

यह भी पढ़े.. MP पुलिस के लिए नई व्यवस्था, पुलिस कमिश्नर सिस्टम में नवाचार, मिली प्रभारी की जिम्मेदारी

नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन द्वारा ग्वालियर, सागर, जबलपुर, सतना और विदिशा जिला अस्पताल को विभिन्न विषय में 14 पी जी डिप्लोमा सीटस की मान्यता दी गई है।स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि NBE ने ग्वालियर जिला अस्पताल में डीजीओ की दो सीट, सागर जिला अस्पताल में फेमिली मेडीसिन, ऑप्थेलमालॉजी और पीडियाट्रिक्स, में दो- दो सीट्स की मान्यता दी गई है।

यह भी पढ़े… MP College : NEP 2020 के तहत UG के छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ, बोले मंत्री- जल्द होगी पदों पर भर्ती

वही जबलपुर जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक्स और ऑप्थेलमालॉजी की एक-एक सीट, सतना जिला अस्पताल में डीजीओ की 2 सीट और विदिशा जिला अस्पताल में डीजीओ की 2 सीटस की मान्यता दी गई है। एनबीई के द्वारा प्रदेश के 5 जिला अस्पताल को 14 पीजी डिप्लोमा सीट्स का एक्रीडिएशन दिसम्बर 2026 तक के लिए किया गया है।