इन कर्मचारियों के वेतन में बड़ी वृद्धि, मानदेय में 27 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, आदेश जारी

Kashish Trivedi
Published on -

Employees, Honorarium Hike : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने से पहले भूपेश बघेल सरकार द्वारा कर्मियों के मानदेय में बड़ी वृद्धि की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई थी। जिसके बाद उनके मानदेय में वृद्धि के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय को 27% की दर से बढ़ाया गया है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) छत्तीसगढ़ के अंतर्गत कार्यरत सक्रिय महिला, रिसोर्स बुक कीपर, पीआरपी, बैंक सखी मित्र, कृषि सखी, पशु सखी और उद्योग सखी मित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई है।

मानदेय में बढ़ोतरी

सक्रिय महिला रिसोर्स, बुक्कीपर, पीआर, बैंक सखी, मित्र कृषि सखी, पशु सखी और उद्योग सखी सहित कुल 7 कैडर के मामले में वृद्धि की गई है। मानदेय में 27% की वृद्धि की गई है। मानदेय वृद्धि का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के आजीविका में सुधार करने के साथ ही उनके परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने सभी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नवगठित जिलों में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक को परिपत्र जारी किया गया है। जिसमें सामुदायिक कैडर के मानदेय में वृद्धि के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के विभिन्न कैडर कार्यरत हैं। जिनके माध्यम से मिशन की गतिविधि संचालित की जाती है। यह कैडर जनपद पंचायत प्रोग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करते हैं। मानदेय में वृद्धि के साथ ही उनके वेतन बढ़कर 5000 से 7000 तक हो सकते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News