भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 1 फरवरी 2022 को केन्द्रीय बजट पेश होने वाला है, इसके पहले मध्य प्रदेश (MP News) में भी आम बजट 2022-23 को लेकर हलचल तेज हो गई है। 1 फरवरी को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें बूथ विस्तारक योजना के फीडबैक, आगामी चुनाव और बजट को लेकर चर्चा की जाएगी।
MP Government Job 2022: इन पदों पर बंपर भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, जानिए आयु-पात्रता
दरअसल, 1 फरवरी 2022 को शाम 7 बजे सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीजेपी विधायकों की बैठक (BJP legislature party meeting) बुलाई है। इस बैठक में बूथ विस्तारक योजना का फीडबैक लिया जाएगा। वही आगामी बजट के लिए विधायकों (BJP MLA) से सुझाव मांगे जाएंगे और उनके विधानसभा क्षेत्र में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा होगी, ताकी भविष्य में विधायकों को सरकार के प्रति कोई नाराजगी ना हो और सरकार को भी विधायकों का सपोर्ट मिलता रहे।
इस बैठक में विधायकों से उनके क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मिलने वाले बजट पर चर्चा की जाएगी।इसके लिए शिवराज सरकार ने विधायकों से उनके क्षेत्र की जानकारी और प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराने को कहा है। विधायकों को 15 करोड़ तक के बजट (MP Budget 2022-23) तक के लिए 5 अलग-अलग DPR बनाने को कहा गया है।आगामी चुनावों की दृष्टि से इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस दिन मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त! इन किसानों को होगा लाभ, जानें ताजा अपडेट
इसके अलावा बैठक में बीजेपी की बूथ विस्तार योजना को लेकर भी विधायकों से चर्चा की जाएगी। इसके लिए भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के करबी 65 हजार बूथों पर बूथ विस्तारकों को भेजकर 30 जनवरी रिपोर्ट मांगी है, जिसके आधार पर विधायकों से पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा सवाल-जवाब कर फीडबैक भी लिया जाएगा।वही यूपी विधानसभा चुनावों 2022 (UP assembly elections 20220) को लेकर भी चर्चा कर कई बड़े निर्देश दिए जा सकते है।