CM Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित हुई महिलाओं के लिए शुरू की गई लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक तरफ जनवरी में अगली किस्त मिलेगी या नहीं? को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए है, वही दूसरी तरफ महिला बाल विभाग सागर द्वारा एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है।इस आदेश में अपात्रों को बाहर करने के निर्देश दिए गए है।इस आदेश को कांग्रेस नेता सैय्यद जाफर ने एक्स पर शेयर किया है और इसे तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।
क्या लिखा है आदेश में
कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सागर ग्रामीण-2 की तरफ से निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि जो भी आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता, समस्त अध्यक्षक/ सचिव स्व सहायका समूह के सदस्य अगर लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहे हैं तो वो अपने लाभ का परित्याग कर दे, 15 दिन के अंदर ऐसे लोग अपने लाभ का परित्याग नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।हालांकि अपात्र लोगों पर कार्रवाई करने से संबंधित कोई भी आदेश शासन की तरफ से जारी नहीं किया गया है
कांग्रेस ने की आदेश रद्द करने की मांग
मध्य प्रदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी सैय्यद जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि
लाड़ली बहना योजना’ में लाभ लेने वाली बहनों को आपत्र कर योजना से बाहर करने की सरकार की साजिश है । उन्होंने मांग की है कि पात्र आपत्र के सरकारी आदेश को तत्काल प्रदेश सरकार रद्द करें। जाफर ने महिला एवं बाल विकास विभाग का आदेश निरस्त करने की मांग उठाई है। नई भाजपा सरकार ने अपात्र महिलाओं को लाड़ली बहना योजना से बेदखल करने का आदेश दिया है।
वंचित बहनों को जोड़ने का शुरू करें अभियान
सैय्यद जाफर ने आगे लिखा है कि कांग्रेस की मांग- वंचित करने की बजाय योजना में छूट गई बहनों को जोड़ने का अभियान शुरू किया जाए। लाखों महिलाएं अभी भी लाड़ली बहना योजना के फायदे से वंचित है। चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मध्यप्रदेश की बहनों को वचन दिया था।चुनाव में की भाजपा द्वारा की गई घोषणाओं से महिलाओं में प्रतिमाह 3000 मिलने की उम्मीद बंधी है। उन्होंने सीएम डॉ.मोहन यादव से महिलाओं की उम्मीदें नहीं तोड़ने की मांग की है।
एमपी कांग्रेस ने भी कसा तंज
एमपी कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि लाड़ली बहना योजना में छँटनी शुरू,धीरे-धीरे सरकार योजना बंद करने की तैयारी में है, लाड़ली से ठगी आने लगी सामने हे ! सरकार, बंद करो ठगी का कारोबार।
लाडली बहनों के बारे में महिला बाल विकास विभाग का यह कैसा आदेश!@SyedZps @INCMP @BJP4MP @mp_wcdmp#ladlibehna #लाड़ली_बहना pic.twitter.com/GcpPqHclN2
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 15, 2023
*'लाड़ली बहना योजना' में लाभ लेनी वाली बहनों को आपत्र कर योजना से बाहर करनी की सरकार की साजिश*
*पात्र आपत्र के सरकारी आदेश को तत्काल रद्द करे प्रदेश सरकार*
महिला एवं बाल विकास विभाग का आदेश निरस्त करने की मांग…
नई भाजपा सरकार ने दिया अपात्र महिलाओं को लाड़ली लक्ष्मी… pic.twitter.com/82iVyirqyI
— SYED JAFAR (@SyedZps) December 15, 2023
लाड़ली बहना योजना में छँटनी शुरू,
—धीरे-धीरे सरकार योजना बंद करने की तैयारी में, लाड़ली से ठगी आने लगी सामने;हे ! सरकार,
बंद करो ठगी का कारोबार। pic.twitter.com/a4R3DuWpL1— MP Congress (@INCMP) December 15, 2023