MP News : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 3 महीने के अंदर पूरा करें यह काम, निर्देश जारी

Kashish Trivedi
Updated on -
Govt employee news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के बिजली कर्मचारियों (MP Employees) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल कंपनी (Central Zone Electricity Distribution Company) द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के नियमित कर्मचारियों के लिए जिसके मुताबिक उनकी वार्षिक गोपनीय चरित्रावली (CSR Report) प्रयास पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। वहीं कर्मचारियों को 14 फरवरी से 3 महीने का समय दिया गया है। 14 फरवरी से लेकर 3 महीने की अवधि के भीतर कर्मचारियों को किसी भी गड़बड़ी के मामले में आवेदन करने की पात्रता होगी।

14 फरवरी से शुरू होते हुए 14 मई के बाद किसी भी कीमत पर कर्मचारियों के लिखित आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऊर्जा विभाग और विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के नियमित कर्मचारियों की वर्ष 2020-21 की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली कंपनी के आंतरिक ‘‘प्रयास‘‘ पोर्टल में अपलोड की है।  जानकारी के मुताबिक प्रयास पोर्टल पर लॉगइन करने के साथ ही साथ कंपनी कर्मचारियों को एक व्यक्तिगत लॉगिन आईडी भी प्रदान करेगी। कर्मचारी इस लॉगिन आईडी के जरिए अपनी वार्षिक गोपनीय चरित्रावली को देख सकेंगे।

 MP Transfer : IAS अधिकारियों के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, आदेश जारी

निर्देश के मुताबिक यदि किसी कर्मचारी की वार्षिक गोपनीय चरित्रावली में किसी प्रकार की प्रतिकूल टिप्पणी है, कुछ ऐसे तथ्य अंकित है जो उससे संबंधित नहीं है तो उसे सुधार और ग्रेडिंग अपग्रेड करने के संबंध में 14 फरवरी से लेकर 3 महीने तक आवेदन की पात्रता होगी कर्मचारी को 14 मई तक आवेदन प्रस्तुत करना होगा। इसके बाद किसी भी कीमत पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News