भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के कॉलेज छात्रों (MP College Student) के लिए बड़ी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने शासकीय कॉलेजों (Government College) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब शासकीय महाविद्यालय बहु-संकायी बन सकेंगे, इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।इसके लिए पहले चरण में 50 कॉलेजों का डीपीआर तैयार कर वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है।
MP School : हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण खबर, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए निर्देश, मिलेगा लाभ
उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा प्रदेश की शैक्षणिक संस्थानों में जहाँ स्नातक स्तर में एकल एवं द्वि-संकाय संचालित है ऐसे शासकीय महाविद्यालयों को बहु-संकाय संस्थान के रूप में उन्नयन करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश में कुल 135 एकल संकाय तथा 114 द्वि-संकाय संचालित शासकीय महाविद्यालय हैं।
राज्य शासन द्वारा प्रथम चरण में 50 महाविद्यालयों को बहु-संकाय संस्थान के रूप में उन्नयन करने के लिए डीपीआर तैयार कर वित्त विभाग को प्रेषित किया गया है। महाविद्यालय जन-भागीदारी समिति द्वारा स्व-वित्तीय योजना के तहत निर्धारित शर्तों की पूर्ति कर शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक स्तर पर नवीन संकाय प्रारंभ करने की अनुमति प्राप्त की जा सकती है।
जिला श्रम अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जबलपुर EOW की कार्रवाई
बता दे कि बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा शैलेन्द्र सिंह ने बताया था कि मध्य प्रदेश में 120 महाविद्यालय एकल संकाय संस्थान के रूप में हैं। प्रथम चरण में 50 महाविद्यालयों को बहुसंकायी संस्थान के रूप में उन्नयन करने के लिये डीपीआर तैयार कर वित्त विभाग को प्रेषित किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश की शैक्षणिक संस्थानों में जहां स्नातक स्तर में एकल एवं द्वि संकाय संचालित है, इन्हें बहु संकाय संस्थान के रूप में उन्नयन करने की अनुमति प्रदान की गई है। #JansamparkMP pic.twitter.com/vaqvhARAQ5
— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) February 4, 2022
प्रदेश में कुल 135 एकल संकाय तथा 114 द्वि संकाय संचालित शासकीय महाविद्यालय हैं। इनके उन्नयन के प्रथम चरण में 50 संस्थानों का चयन किया गया है।
— Higher Education Department, MP (@highereduminmp) February 4, 2022