मप्र के चयनित शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगी नियुक्ति! तैयारियां तेज

teacher employees 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शासकीय स्कूल (Government School) में शिक्षक (Teacher) बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है।चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जल्द ही आदेश जारी किए जा सकते है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मप्र शासन से मिले निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों के नियुक्ति के आदेश जारी करने की तैयारी कर रहा है।वही सोमवार 20 सितंबर 2021 को हाईकोर्ट में सुनवाई होना है, ऐसे में माना जा रहा है कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद आदेश जारी किए जा सकते है।

मप्र राज्यसभा चुनाव : BJP उम्मीदवार की घोषणा, नए चेहरे को उतारकर सबको चौंकाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, मुख्यमंत्री (Shivraj Singh Chauhan) के ऐलान के बाद मप्र शासन (MP Government) से मिले निर्देश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग सोमवार से पहले नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरी करने में जुटा है।इसके तहत एलाइड सब्जेक्ट वाले, 1 साल में दो डिग्री करने वाले जिन चयनित शिक्षकों को होल्ड पर रखा गया है, उनका डाटा इकट्ठा किया जा रहा है।वही प्रदेशभर के के स्कूलों में खाली पदों की जानकारी निकाली जा रही है।वही सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। उच्च न्यायालय इस मामले में जो भी फैसला सुनाएगा, उस लिहाज से विभाग इनके नियुक्ति आदेश के बारे में निर्णय लेगा।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)