राज्य शासन की बड़ी तैयारी! मध्य प्रदेश में जल्द फिर शुरू होगी ये योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

MP government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना  (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana2022) फिर से शुरू होने जा रही है, इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। गुरूवार को  मंत्रियों गठित समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में जनता से प्राप्त सुझावों पर चर्चा की गई और जल्द ही इन्हें राज्य शासन (MP Government) को भेजा जाएगा।

MP: गेहूं उपार्जन पर नई अपडेट, अब 28 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, जानें रेट-नियम

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को प्रभावी तरीके से पुन: शुरू करने के लिये गठित मंत्री समूह की दूसरी बैठक मंत्रालय में हुई। संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  भारत सिंह कुशवाह बैठक में उपस्थित रहे। राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत वर्चुअली जुड़े। इसके पूर्व 18 मार्च 2022 को पहली बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल रहे।दोनो बैठकों में योजना को अधिक प्रभावी एवं लाभकारी बनाने के लिए जनता से प्राप्त सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई। आमजन से mp.mygov.in पोर्टल पर सुझाव आमंत्रित किये गए थे। बेहतर सुझावों को समिति के माध्यम से राज्य शासन (MP Government) को प्रस्तुत किए जायेंगे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)