MP के इन कर्मचारियों को बड़ी राहत, गृह विभाग ने जारी किया ये आदेश

Pooja Khodani
Updated on -
MP government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) ने स्मार्ट सिटी के गैर-विस्थापित कर्मचारियों (non-displaced employees) को बड़ी राहत दी है। इन कर्मचारियों को प्रतीक्षा-सूची से आवास आवंटित करने की अनुमति दी गई है। इस संबंध में गृह विभाग, मप्र शासन ने आदेश जारी कर दिया है।

MP स्कूल शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी, मार्च-अप्रैल से होगी शुरूआत, सभी जिलों को मिलेगा लाभ

दरअसल, स्मार्ट सिटी (Smart City) के विस्थापित कर्मचारियों के कारण प्रतीक्षा-सूची के कर्मचारियों को भोपाल में विगत तीन वर्ष से आवास आवंटन का कार्य रुका हुआ था, जिसके बाद विस्थापित कर्मचारियों की आवास आवंटन की शेष संख्या तथा उपलब्ध आवासों की समीक्षा उपरांत गृह विभाग (MP Home Department) द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि एफ-टाइप के 310 और जी-टाइप के 66 आवास गैर-विस्थापित कर्मचारियों की प्रतीक्षा-सूची से आवंटित हो सकेंगे।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)