नरोत्तम मिश्रा की दो टूक- कोई कितना भी बड़ा अपराधी या रसूखदार क्यों न हो, बचने न पाये

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की कानून व्यवस्था (Law and order) पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) विशेष फोकस बनाए हुए है। आए दिन उनके निर्देश पर अपराधियों और बदमाशों पर कार्रवाई की जा रही है। अब गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से भी साफ कह दिया है कि कोई कितना भी बड़ा अपराधी या रसूखदार क्यों न हो, बचने न पाये। अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने में कोई कोताही नहीं बरती जाये।

दरअसल, आज गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सिंगरौली (Singrauli) में रीवा जोन (Rewa Zone) के पुलिस अधिकारियों (Police officers) के साथ बैठक कर रहे थे।बैठक में रीवा जोन के सिंगरौली, सीधी (Sidhi), रीवा (Rewa) एवं सतना (Satna) के पुलिस अधीक्षक व आला अधिकारी मौजूद थे।इस दौरान गृहमंत्री ने अधिकारियों  को सख्त निर्देश दिये कि अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने में कोई कोताही नहीं बरती जाये। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा अपराधी या रसूखदार क्यों न हो, बचने न पाये।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)