MP पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश, 25 अप्रैल के बाद ही होंगे चुनाव

Kashish Trivedi
Published on -
पंचायत चुनाव 2021

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंचायत चुनाव पर सबकी नजर रखी हुई है। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने निर्देश जारी किया है। जिसके मुताबिक अब पंचायत चुनाव के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 25 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में पंचायत के चुनाव आयोजित किए जाएंगे।

जारी निर्देश के मुताबिक 25 अप्रैल तक पंचायत के चुनाव नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नए परिसीमन (new delimitation) के आधार पर वोटर लिस्ट (voter list) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू की जाएगी। 16 मार्च तक वोटर लिस्ट अपडेट होने का काम किया जाएगा। इसके बाद 4 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक इसके लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए। जबकि 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट के फाइनल प्रकाशन किए जाएंगे। ऐसे में अब फाइनल वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद ही मध्य प्रदेश में पंचायती चुनाव आयोजित हो सकेंगे।

 पेंशनर्स को मिला बड़ा तोहफा, एक और भत्ते में वृद्धि की घोषणा, मार्च-अप्रैल में खाते में बढ़कर आएगी राशि

बता दें कि मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा नए सिरे से पंचायत का परिसीमन करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं राज्य में पंचायती राज्य निर्वाचन आयोग वोटर लिस्ट अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए निर्देश जारी किए गए। वोटर लिस्ट नए परिसीमन के आधार पर ही तैयार किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश में ई साल से ज्यादा का वक्त हो गया है। ऐसे में पंचायत चुनाव नहीं होने की वजह से लगातार इसको लेकर विपक्षी मांग देखी जा रही है। वहीं नवम्बर-दिसंबर 2021 मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनाव का ऐलान किया गया था। हालांकि एक बार फिर से ओबीसी आरक्षण का मामला गरमाने के बाद पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया था।

MP पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश, 25 अप्रैल के बाद ही होंगे चुनाव MP पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश, 25 अप्रैल के बाद ही होंगे चुनाव


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News