MP पंचायत चुनाव पर आई बड़ी अपडेट, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया निर्देश, 25 अप्रैल के बाद ही होंगे चुनाव

पंचायत चुनाव 2021

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पंचायत चुनाव पर सबकी नजर रखी हुई है। इसी बीच राज्य निर्वाचन आयोग (state election commission) ने निर्देश जारी किया है। जिसके मुताबिक अब पंचायत चुनाव के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। 25 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में पंचायत के चुनाव आयोजित किए जाएंगे।

जारी निर्देश के मुताबिक 25 अप्रैल तक पंचायत के चुनाव नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नए परिसीमन (new delimitation) के आधार पर वोटर लिस्ट (voter list) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके लिए प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू की जाएगी। 16 मार्च तक वोटर लिस्ट अपडेट होने का काम किया जाएगा। इसके बाद 4 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल तक इसके लिए दावे और आपत्तियां आमंत्रित किए गए। जबकि 25 अप्रैल को नए वोटर लिस्ट के फाइनल प्रकाशन किए जाएंगे। ऐसे में अब फाइनल वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद ही मध्य प्रदेश में पंचायती चुनाव आयोजित हो सकेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi