Biryani ATM : इस एटीएम से झटपट निकलेगी गर्मागर्म बिरयानी, वीडियो में देखिये देश का पहला ‘बिरयानी एटीएम’

Shruty Kushwaha
Published on -

Biryani ATM in Chennai : आपने एटीएम से पैसे तो कई बार निकाले होंगे..उन पैसों से कभी न कभी बिरयानी भी खरीदी होगी। लेकिन क्या हो अगर एटीएम से सीधे बिरयानी ही निकलने लगे। अगर आपके पास एक ऐसा विकल्प उपलब्ध हो कि मशीन को सीधे ऑर्डर करें और कुछ ही पलों में आपका ऑर्डर मशीन से ही डिलीवर भो हो जाए। ऐसा ही कुछ इनोवेशन अब हमारे देश में हो चुका है।

चेन्नई में भारत की पहली बिरयानी वेंडिंग मशीन आ चुकी है। स्टार्टअप बाई वीतू कल्याणम या बीवीके बिरयानी ने इसे लॉन्च किया है। पहला आउटलेट कोलात्तुर इलाके में स्थिति है। इस ‘बिरयानी एटीएम’ में आपको 32 इंच का स्क्रीन दिखेगा। इसमें पूरा मेन्यू है..यहां से अपनी पसंद की बिरयानी सिलेक्ट कीजिए और इसके बाद बस क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट करना है। यहां अपना नाम और मोबाइल नंबर भी डालना होता है। पेमेंट के बाद आपका ऑर्डर प्रोसेस होने लगता है। स्क्रीन पर काउंटडाउन दिखेगा और कुछ ही देर में नीचे की शेल्फ पर आपका पैकेट आ जाएगा। बिल्कुल जैसे आप एटीएम से पैसे निकालते हैं..वैसे ही यहां से अपनी ऑर्डर की हुई बिरयानी ले सकते हैं।

बीवीके बिरयानी 2020 से लोगों तक टेस्टी बिरयानी पहुंचा रहा है। इनका कहना है कि अब लोग इस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके एकदम ताज़ी बिरयानी का लुत्फ उठा सकते है। ये एक प्रीमियम वेडिंग स्टाइल बिरयानी परोस रहा है और इसका दावा है कि इनकी बिरयानी और उसमें इस्तेमाल किया जाने वाला मीट एकदम फ्रेश होता है। इस बिरयानी एटीम के बारे में जैसे ही सोशल मीडिया पर जानकारी आई..लोगों ने इसे खूब पसंद किया। Food Vettai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पहले मानवरहित आउटलेट की क्लिप शेयर की गई है और लोग इसे देखकर काफी उत्साहित हैं।

View this post on Instagram

 

A post shared by FOOD VETTAI (@food_vettai)


About Author
Shruty Kushwaha

Shruty Kushwaha

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News