इन सीटों पर गुटबाजी से जूझ रही भाजपा-कांग्रेस, भितरघात का खतरा

-BJP-Congress-fighting-in-Factionalism-on-these-seats-in-madhya-pradesh

भोपाल।  राजनीतिक दृष्टि से प्रदेश के मालवांचल को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार इस क्षेत्र की दोनों लोकसभा सीट उज्जैन एवं इंदौर में भाजपा को भितरघात एवं गुटबाजी का खतरा ज्यादा है। हालांकि कांग्रेस प्रत्याशियों को भी गुटबाजी से जूझना पड़ रहा है। इंदौर के कांग्रेस विधायक एवं मंत्री पार्टी प्रत्याशी का प्रचार करने  से ज्यादा दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में डेरा डाले हुए हैं।

इंदौर से भाजपा ने इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष शंकर ललवानी को प्रत्याशी बनाया है। ललवानी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पंसद माना जा रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज ने ही ललवानी को इंदौर विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया था। यह बात अलग है कि इंदौर सीट पर प्रत्याशी तय करने में भाजपा हाईकमान को सबसे ज्यादा मंथन करना पड़ा। पार्टी के स्थानीय नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से हाईकमान ने शिवराज की पंसद के ललवानी को प्रत्याशी बनाया। हालांकि मप्र भाजपा के अंदरखाने यह चर्चा है कि ललवानी के नाम का फैसला हाईकमान का है। ललवानी का किसी नेता ने विरोध नहीं किया, लेकिन चुनाव में गुटबाजी दिखाई देने लगी है। पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में स्थानीय नेता उतना उत्साह नहीं दिखा रहे हैं, जितना वे अपने समर्थक नेता के प्रचार में दिखाते थे। ललवानी को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मौजूदा सांसद सूमित्रा महाजन के खुले समर्थन की जरूरत है। दोनों नेताओं के समर्थक ललवानी के साथ पूरी ताकत के साथ नहीं जुटे हैं। हालांकि विजयवर्गीय और सुमित्रा महाजन के समर्थन नेता ललवानी के साथ प्रचार में दिखाई जरूर दे रहे हैं। लेकिन इंदौर में यह चर्चा सामान्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थक ललवानी इंदौर सीट पर ताई-भाई की मर्जी के बिना जीत दर्ज करा पाएंगे। वहीं कांगे्रस प्रत्याशी पंकज सिंघई भी गुटबाजी से जूझ रहे हैं। उनके समर्थन में स्थानीय विधायक एवं मंत्री अभी प्रचार करने नहीं उतरे हैं। कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी और तुलसी सिलावट दूसरे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। सिलावट इन दिनों ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए गुना संसदीय क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने काफी समय से गुना क्षेत्र में डेरा डाल रखा है। इसी तरह जीतू पटवारी भी छिंदवाड़ा समेत पहले एवं दूसरे चरण की लोकसभा सीटों पर प्रचार कर रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News