देहरादून, डेस्क रिपोर्ट। आगामी विधानसभा चुनावों (upcoming assembly election) से पहले पार्टी में दलबदल का सिलसिला एक बार फिर से शुरू हो गया है। इसी बीच बीजेपी (BJP) को एक बड़ा फायदा मिला है। धनोल्टी के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार (pritam singh panwar) ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। प्रीतम सिंह पंवार ने नई दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
Read More: आगामी चुनाव को लेकर तैयारी शुरू, BJP ने नियुक्त किये चुनाव प्रभारी, इन्हें मिली जिम्मेदारी
दरअसल बुधवार दोपहर बाद निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दे कि प्रीतम सिंह पंवार यूकेडी कोटे (UKD quota) से मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस (congress) दोनों की नजर निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार को अपनी पार्टी में लाने की थी। जिसमें बीजेपी कामयाब रही है। उत्तराखंड के निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पवार को स्मृति ईरानी और अनिल बलूनी ने पार्टी में शामिल किया है।