MP News : कमलनाथ का खुलासा – कांग्रेस विधायकों को पैसों का ऑफर दे रही BJP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की कांग्रेस इकाई (Congress Unit) के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamal Nath) ने भाजपा (BJP) पर आरोप लगाया है कि वो कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) को पैसों का ऑफर दे रहे हैं। कमल नाथ ने चुनाव आयोग (Election Commission) से भी सरकारी तंत्र के दुरुपयोग की शिकायत की है।

BJP कर रही सौदेबाजी का खेल
कमल नाथ ने सोमवार (Monday) को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा को 10 नवंबर को आने वाले परिणाम का अभी से अंदेशा हो गया है, इसलिए तो भाजपा परिणाम का इंतजार नहीं कर रही है, सौदेबाजी का खेल अभी से ही शुरू कर दिया है, अब उनके पास सिर्फ सौदेबाजी का ही उपाय बचा है। उन्होंने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि वह जान लें कि मध्य प्रदेश की जनता सरल है, सीधी सादी है लेकिन बेहद जागरूक है। आज का मतदाता बहुत समझदार है। चुनाव तो प्रजातंत्र का उत्सव होता है लेकिन यह तो सौदेबाजी का उत्सव हो गया है, बिकाऊ का उत्सव हो गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)