विरोध के भंवर में फंसे बीजेपी उम्मीदवार, अपनों ने ही खोला मोर्चा

BJP-local-leaders-protest-against-present-candidate

भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बीजेपी ने जारी कर दी है। इसमें 15 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है जबकि पांच वर्तमान सासदों के टिकट काटे गए हैं। लेकिन पार्टी के अंदर अब बगावत के साथ साथ विरोध के स्वर भी तेज हो गए हैंं। सीधी और उज्जैन लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों का भारी विरोध हो रहा है। उज्जैन लकोसभा सीट पर वर्तमान सांसद चिंतामणी मालवीय का टिकट काटकर अनिल फिरोजिया को दिया गया है। वहीं, सीधी से रीती पाठक को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। 

सांसद चिंतामणि मालवीय का टिकट काट उज्जैन-आलोट से अनिल फिरोजिया को उम्मीदवार बनाए जाने का विरोध भी शुरू हो गया है। अभा बलाई समाज महासंघ ने भाजपा द्वारा लिए गए इस निर्णय पर आपत्ति लेते हुए इसे बलाई समाज का अपमान बताया है, कहा- जब मालवीय पिछली बार 3025 लाख वोटों से जीते हैं तो फिर किस आधार पर उनका टिकट काटकर विधानसभा चुनाव में हारे व्यक्ति को टिकट दे दिया गया। संसदीय क्षेत्र में प्रमुख रूप से बलाई समाज, रविदास समाज, वाल्मीकि समाज व बैरवा समाज का बाहुल्य है। सालों तक भाजपा ने रविदास समाज को प्रतिनिधित्व दिया। पिछली बार बलाई समाज के चिंतामणि मालवीय को टिकट दिया। लेकिन अब इन जातियों में से किसी को मौका नहीं मिला। अब देवास-शाजापुर आरक्षित सीट पर जातियों के बीच संतुलन बनाकर भाजपा सभी वर्गों को साधने की कोशिश में हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News